रायपुर। छत्तीसगढ़ में चंद महीनों बाद चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी मुद्दों और प्रदेश के मुद्दों पर मंत्री अमरजीत भगत ने NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के शो ‘देसी टॉक’ में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ खास चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में कॉन्ग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया है.
बता दें कि, अमरजीत भगत का बचपन अंबिकापुर में बीता है. अमरजीत भगत ने छोटे से गांव से निकलकर खाद्य मंत्री बनने तक का सफर किया है. उनके राजनैतिक करियर के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजनीति की राह दिखाई.
वहीं धर्मांतरण पर अमरजीत भगत ने अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा कि, सबको अपनी पसंद का धर्म चुनने का अधिकार है. धर्म व्यक्ति के लिए मोक्ष का मार्ग है. राजनीति के लिए धर्म का उपयोग करना गलत है. राजनीतिक स्तर में आ रही गिरावट चिंता का विषय है.
मोदी और योगी पर अमरजीत भगत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, प्यार पर कोई जोर नहीं है. प्रेम के सम्मान पर षड्यंत्र करना गलत है. व्यक्ति और समाज की पहचान संस्कृति होती है.
आगे उन्होंने कहा, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं. मैं अपनी पूरी क्षमता से पार्टी के साथ खड़ा रहूंगा. आगामी चुनाव में भी कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. इस चुनाव में आदिवासी वर्ग की बड़ी भूमिका रहेगी. भूपेश बघेल के आरक्षण पर फैसले से आदिवासी वर्ग संतुष्ट है.
इतना ही नहीं मंत्री अमरजीत भगत ने अपने परिवार को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने इस दौरान अपने पिता से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि, पिता के सहयोग से कई आंदोलनों में सफलता पाई है. साथ ही यह भी बताया कि, उन्हें पत्नी के बनाए मालपुए काफी पसंद है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक