हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए मंत्री लगातार सभाएं कर रहे हैं। सीएम शिवराज भी लगातार कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जिसके लिए मंत्री और सांसदों ने तैयारियों का जिम्मा अपने हाथ में लिया है। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जनता बड़ी संख्या में पहुंचती है। लेकिन इस दौरान भीड़ को दोपहर की गर्मी और भूख प्यास से जूझना पड़ता है। मुख्यमंत्री के संबोधन तक भीड़ बनी रहे इसके लिए पुरजोर कोशिशें होती है। ऐसा ही एक प्रयास देखने को मिला है सीएम की सभा के दौरान जहां उन्हें आने में समय लग गया। मौके पर मौजूद लोगों को भूख और प्यास से तकलीफ होने लगी। भीड़ को बरकरार रखने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद लालवानी डांस करने लगे।
दरअसल कल मंगलवार को इंदौर की सांवेर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सभा को संबोधित करने के लिए 5:00 बजे पहुंचना था। लेकिन हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण सीएम रात 8:00 बजे इंदौर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने जनता से माफी भी मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में बुलाई गई महिलाएं पंडाल से जाती हुई नजर आई और पंडाल खाली नजर आया। लंबे समय तक महिलाओं का मन लगाने के लिए भजन की प्रस्तुति भी हुई। इंदौर सांसद शंकर लालवानी और सांवरिया विधानसभा से प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने भजन पर जमकर डांस किया।
MP में प्रचार का अनोखा तरीका: ऊंट पर सवार होकर वोट मांग रहे उम्मीदवार, Video हुआ वायरल
जनता का मन लगाने की दोनों ही नेताओं ने पुरजोर कोशिश की। लेकिन बच्चों की परेशानियों के कारण महिलाओं को घर की तरफ जाना पड़ा। मंत्री क्षेत्र में नर्मदा लाइन को लेकर भाषण दे रहे थे। और इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाली महिला ने आवाज बुलंद कर दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नर्मदा जल नहीं आता है। इसके बावजूद मंत्री लगातार अपना भाषण देते रहे।
लंबे समय तक मंत्री महिलाओं के बीच जमीन पर बैठे हुए भी नजर आए। हालांकि वोट मांगने के लिए नेताओं को क्या-क्या करना पड़ता है, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इसकी तस्वीर तो सामने आ ही रही है। इसके साथ ही इंदौर में भी नेता को अब सड़क पर महिलाओं के बीच जमीन पर बैठ कर अपने लिए वोट मांगना पड़ रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus