रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद जिले के धान खरीदी केन्द्र गुजरा और कुसुमकसा और ग्राम भर्रीटोला में आदर्श गौठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बातचीत की. किसानों ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. मंत्री भेंड़िया ने धान खरीदी केन्द्रों में अपने समक्ष धान का तौल कराया.
उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता और किसानों को जारी किए जा रहे टोकन की जानकारी ली. मंत्री भेड़िया ने कहा कि शासन की मंशानुरूप धान के उठाव के लिए परिवहन की व्यवस्था कर कार्य में तेजी लाएं. धान खरीदी केन्द्रों में आए किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए.
मंत्री अनिला भेड़िया ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला में आदर्श गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत् क्रय किए गए गोबर से तैयार किए जा रहे वर्मी खाद का अवलोकन किया और स्व-सहायता समूह की सदस्यों से वर्मी खाद उत्पादन के संबंध में चर्चा की.
समूह की सदस्यों ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर से गौठान में अब तक 1050 किलोग्राम वर्मी खाद तैयार किया गया है. सहकारी समिति के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है. मंत्री ने 30-30 किलोग्राम के तीन पैकेट वर्मी खाद भी खरीदा. मंत्री भेंड़िया ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों से चारागाह परिसर में सब्जी उत्पादन की भी जानकारी ली. उन्होंने समूह की सदस्यों की मांग पर गौठान परिसर में मुर्गी शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.