लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के पति रविंद्र भेड़िया की बीती रात्रि 12 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. स्वास्थ्य खराब होने के पर उन्हें रायपुर के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. रविंद्र भेड़िया कांग्रेस के बड़े नेता भी थे. प्रशासनिक सेवा में आईजी के पद से सेवा निवृत्त हुए थे.

रविन्द्र भेड़िया को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था, जिससे स्वस्थ्य होकर वो पिछले सप्ताह ही घर लौटे थे, वे पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. कल वो रायपुर स्थित मंत्री बंगले में परिवार के सभी लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वो उठकर वाथरूम गए, जहां उन्हें अटैक आ गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े. परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें  रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. डौंडीलोहारा स्थित पैतृक गांव में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मंत्री अनिला भेंडिया के पति के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सहयोगी मंत्री अनिला भेंडिया के पति और पूर्व आईजी ‌रविंद्र भेंडिया जी के निधन का ‌दुखद‌ समाचार मिला. वे एक‌ साहसी पुलिस अधिकारी और सक्रिय सामाज‌सेवी थे. ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिवार को‌ संबल प्रदान करें.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दु:ख जताया

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति रविन्द्र भेड़िया के निधन पर मुझे गहरा दु:ख हुआ. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.