कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। साथ ही उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को शिकारी बताया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर भी बयान दिया है।
अरविंद भदौरिया ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर के प्रस्तावित दौरे (Priyanka Gandhi Gwalior Tour) पर कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। कांग्रेस ने लोगों और किसानों से सिर्फ झूठे वादे किए है। मंत्री ने दिल्ली के मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि शिकारी आते है, जाल बिछाते है लेकिन जाल में नहीं फंसना है।
सीखो कमाओ योजना फ्री की रेवड़ी नहीं- मंत्री अरविंद
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर कहा कि यह स्कीम फ्री की रेवड़ी वाली योजना नहीं है। हमने लाडली बहना योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये खाते में डाल दिया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि एक देश, एक विधान, एक संविधान और एक कानून होना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर कही ये बात
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की बात अरविंद भदौरिया ने कहा कि बदलाव जैसी कोई बात नहीं। कांग्रेस फ्रॉड वाले सर्वे करवाती है, ऐसे बहुमत वाले सर्वे बहुत देखे। बीजेपी के लोगों का कांग्रेस में जाने वाली चर्चा पर कहा कि कमल का ब्रांड बहुत अच्छा है कोई कहीं नहीं जा रहा है। सिंधिया के फिर से कांग्रेस के करीब आने की चर्चा पर कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे है। कांग्रेस के कर्ज माफी के झूठे वादे के कारण समितियां 5 हजार 600 करोड़ के घाटे में चली गई। 21 करोड़ रूपये किसानों के लिए डाले है, अब कोई किसान डिफाल्टर नहीं होगा। पिछली बार विंध्य में 25 सीट जीतकर आए थे।
प्रदेश सरकार बनाएगी कॉपरेटिव सोसायटी
सहकारिता मंत्री अरविंद ने कहा कि प्रदेश सरकार यूथ कॉपरेटिव सोसायटी बनाएगी। करीब 25 प्रकार की यूथ सोसायटी बनाई जाएगी। इन सोसाइटियों के माध्यम से खनिज और माइनिंग का टेंडर होगा। कॉपरेटिव सोसायटी के माध्यम से विलेज टूरिज्म चलाया जाएगा। सोसाइटी बनाकर किसानों को उनकी फसलों का सही दाम दिलाया जाएगा, महंगाई पर भी रोक लगेगी।
इंदौर में खोली जाएगी यूनिवर्सिटी
अरविंद भदौरिया ने बताया कि अलग अलग सेक्टर में कॉपरेटिव सोसायटी बनाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट, रेत, पर्यटन, मजदूरों के लिए भी सोसाइटी बनाई जाएगी। कॉपरेटिव सोसाइटी के लिए इंदौर में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दो दिन रहकर विभाग की समीक्षा हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक