लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में HOD भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर आशीष पटेल ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए अनहोनी की आशंका जताई थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए STF को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इस बीच गुरुवार को उनका एक और बयान सामने आया है. जिसमें वे मंच से एसटीएफ को ललकारते हुए कह रहे हैं ‘मेरे सीने पर गोली मारो.’
दरअसल, गुरुवार को अपना दल की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दोनों शामिल हुए थे. इस बीच आशीष ने एसटीएफ को मंच से ललकारते हुए कहा कि ‘तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है ना, तो मेरा नाम आशीष पटेल है. तुम पैर पे गोली मारते हो ना, औकात हो तो सीने पे मेरे गोली मार के दिखाओ’. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करा लें. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा’. उन्होंने कहा कि एसटीएफ के अधिकारी धरने पर बैठाने के लिए भेजे गए थे. वहीं आशीष ने अपनी साली पल्लवी पटेल, जो कि कौशाम्बी की सिराथू सीट से विधायक हैं, उनको धरना मास्टर बताया.
इसे भी पढ़ें : ‘अगर मेरे साथ…,’मंत्री आशीष पटेल का पुलिस पर बड़ा आरोप, STF को लेकर कही डाली ये बात
आशीष पटेल मंच से अपनी ही सरकार की एजेंसी को ललकारते नजर आए. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मंत्री आशीष पटेल को शायद षड्यंत्र का डर सता रहा है. इसलिए STF को लेकर उन्होंने सवाल उठा दिए हैं.
वहीं बैठक को केंद्रीय मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अपना दल बहुत संघर्ष से जूझता हुआ यहां तक पहुंचा है. जो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं वो सफल नहीं होंगे’. उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है. जो षड्यंत्र हो रहा है उसे सभी कार्यकर्ता जानते हैं. अपना दल जब भी पिछड़ों की आवाज उठाता है तो किसी न किसी के पेट में दर्द होता है. हम जवाब देंगे डरने वाले नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें