लखनऊ. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी का नाम बदलने की सिफारिश की गई है. इसका नाम “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज” करने को लेकर ये सिफाऱिश मंत्री आशीष पटेल ने की है. देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस मांग को लेकर एक पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया अमृत स्टेशनों का उद्घाटन, सीएम योगी बोले- ये योजना गति और गौरव का प्रतीक

मंत्री आशीष पटेल की ओर से जार पत्र में लिखा है ‘कृपया राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर किये जाने विषयक श्री हौसिला प्रसाद पाल, प्रदेश अध्यक्ष अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा, उत्तर प्रदेश के संलग्नक पत्र के क्रम में तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण के दौरान समय-समय पर लगातार प्रबुद्धजनों/जनमानस द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के लोककल्याण, शिक्षा सुशासन, एवं समाज सुधार के क्षेत्र में उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु प्राप्त सुझाओं/जनभावनाओं के दृष्टिगत तथा वर्ष 2025 में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की मनायी जा रही 300वीं जयंती के अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी का नाम परिवर्तित कर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी किया जाना न केवल उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, अपितु संस्थान के छात्रों, शिक्षकों एवं समस्त शैक्षणिक समुदाय को भी उनके आदर्शों के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित करेगा.’