Ashok Chaudhary attack Tejashwi Yadav: पिछले दिनों सीएम नीतीश ने बेगूसराय दौरे पर महिलाओं के कपड़ा पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से बिहार में राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गई थी. सीएम के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, उन्हें (नीतीश) अपने महिला मंत्री, विधायकों से भी पूछना चाहिए कि 2005 के पहले वह क्या पहनती थीं? तेजस्वी के इस बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने हमला बोला है.
अशोक चौधरी ने राजद पर बोला हमला
अशोक चौधरी ने कहा कि, आरजेडी उद्दंडो की पार्टी है, जो लोग 2005 के पहले थे इस प्रदेश में किस तरह का भाव रखते थे. कोई भी महिला शाम में जाने में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. ये जो लोग हैं वह लाठी पिलावन, लाठी घुमावन रैली का आयोजन करते थे, उनसे क्या एक्सेप्ट किया जा सकता है. जो लोग चरवाहा विद्यालय का निर्माण करवाए थे, उनसे एक्सेप्ट करते हैं कि इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनवाने वाले लोगों की मानसिकता के बराबर हो सकते हैं.
तेजस्वी को समझ नहीं- अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने कहा कि, इस तरह की भाषा का जो प्रयोग करते हैं, जिनको यह भी समझ में नहीं आता है कि किस संदर्भ में बोला जा रहा है और किस भाषा का प्रयोग करें. प्रदेश की महिलाओं के लिए उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि, जब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ आ जाते हैं, तब उनकी भाषा देखें. उनकी भाषा क्या होती है और जब वह नीतीश कुमार को छोड़ देते हैं, दूसरों के साथ चले जाते हैं. तब उनकी भाषा क्या है? तो यह पता चलता है ना कि आपके पास आते हैं तो वही व्यक्ति चंदन वंदना करने लायक हो जाते हैं और आपको छोड़ देते हैं तो इस तरह की भाषा का प्रयोग आप करते हैं.
चौधरी ने बताया सीएम के बयान का मतलब
अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश के बयान को समझाते हुए कहा कि, हमारे नेता का कहना था कि 2005 के पहले जब जीविका से नहीं जुड़ी थीं तब उनका रहन-सहन कैसा था और 2005 के बाद जीविका से लोग जुड़ीं हैं, तो उन लोगों का जीवन स्तर बदला है, अच्छे से कपड़ा पहनने लगीं हैं. अच्छा बोलने लगी हैं. उनका मनोबल बढ़ा है. काम करना शुरू की हैं. खुद आगे बढ़ रही हैं.
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
बता दें कि सीएम के कपड़े वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बिहार का नाम पूरे देश में शर्मसार कर दिया है. हम लोग का सिर झुकाने का काम उन्होंने किया है. नीतीश कुमार का जो बयान है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कैसे कह दिया कि बिहार की महिला पहले कपड़ा नहीं पहनती थी. इससे ज्यादा शर्मनाक बयान तो कुछ हो ही नहीं सकता है. नीतीश कुमार अपनी महिला विधायकों और मंत्रियों से पूछिए कि क्या वह पहले कपड़े नहीं पहनती थीं. बार-बार मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसी घिनौनी बात बोलते रहते हैं, वह हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 28 जनवरी को CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा, आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें