कुंदन कुमार, पटना। बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर के द्वारा लगाए गए आरोप पर सफाई दी है। अशोक चौधरी ने कहा कि, मेरे ऊपर बेनामी संपत्ति, करोड़ों का लेनदेन, करोड़ों के जमीन खरीदारी का उन्होंने (प्रशांत किशोर) लगाया है, उसका सबूत उन्हें कोर्ट में देना चाहिए।

पीके को भेजा है 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

अशोक चौधरी ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से बहस में मैं नहीं जाना चाहता हूं। कानूनी प्रक्रिया के तहत वह मुझे जवाब दे मैं उनसे जवाब मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि, प्रशांत किशोर हिट एंड रन गेम खेल रहे हैं। उन्होंने जो आरोप लगाया है, उसे सत्यापित करें। मैं भी बहुत कुछ बोल सकता हूं। गौरतलब है कि कल मंगलवार को अशोक चौधरी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) पर झूठे आरोप लगाने के मामले में 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है।

राजद पर दबाव बनाने के लिए CWC बैठक

वहीं, पटना में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि, आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए यह बैठक पटना में की जा रही है। 84 साल तक इस तरह की बैठक नहीं हुई। कांग्रेस सिर्फ चुनाव के लिए सीरियस हो रही है। कांग्रेस इस कोशिश में है कि तेजस्वी से ज्यादा सीट उन्हें मिल सके।

तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं को रोके- अशोक चौधरी

वहीं, तेजस्वी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं को रोके। अगर विपक्ष यह कह रही है कि यह काम बीजेपी के लोग करवा रहे हैं, तो विपक्ष के लोग उन्हें पकड़ क्यों नहीं रहे हैं। वे उसे पकड़कर सामने पेश करें कि यह बीजेपी के लोग हैं।

ये भी पढ़ें- पटना में डबल सियासी संग्राम: एक ओर कांग्रेस CWC, तो दूसरी ओर BJP बुलाई कोर कमेटी की बैठक