नई दिल्ली . पटेल नगर में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत मामले को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मुख्य सचिव को घटना की जांच रिपोर्ट तैयार करके, इसके लिए दोषी लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

आतिशी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. वहां करंट कैसे उतरा पहले यह समझना होगा कि. सरकार ने मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. सोमवार को पटेल नगर इलाके में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी. यह घटना बारिश के बाद जलभराव के दौरान सड़क पार करते समय हुई थी. इसके बाद BJP ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था. छात्र की मौत मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं.

बिजली कंपनी की लापरवाही से जान गई कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि नीलेश राय की मौत के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है. यह घटना बिजली कंपनियों की लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है. कांग्रेस नीलेश के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग करती है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मुआवजा दे. साथ कांग्रेस मृतक के परिवार के साथ है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. कई लोगों की जाने चली गई है.

नीलेश के पिता बोले- दिल्ली सरकार जिम्मेदार

जमानियां (गाजीपुर). मृतक छात्र नीलेश के पिता नरेंद्र नाथ राय ने कहा दिल्ली के बिजली विभाग का सिस्टम लापरवाही से भरा हुआ है. तारों का जाल जगह-जगह फैला हुआ है, जिसके चलते तार टूट गया था. मेरे बेटे की मौत की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इससे पहले नीलेश राय का अंतिम संस्कार गाजीपुर में किया गया.