सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। धान खरीदी का ऐलान हो गया है. निश्चित तारीख से धान खरीदी होगी. अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान भी होता है. अनिश्चितकालीन हड़ताल से धान खरीदी प्रभावित नहीं होगी. यह बात मंत्री अमरजीत भगत ने सहकारी समिति संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कही.

सहकारी समिति संघ के आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समर्थन देने पर मंत्री भगत ने कहा कि 15 सालों में प्रदेश की जनता का नब्ज डॉ. रमन सिंह नहीं समझ पाए हैं. वो कहीं भी जा सकते हैं, वो हड़ताल में जाए समर्थन दें. साथ ही सहकारी समितियों के कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से धान खरीदी के प्रभावित होने की आशंकाओं को दूर करते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से धान खरीदी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही दोहराया कि समस्या है तो समाधान किया जाएगा.

बता दें कि सहकारी समिति संघ के आह्वान पर 8 नवंबर से डाटा एंट्री ऑपरेटर, लिपिक, कर्मचारी-अधिकारी, चतुर्थ वर्ग सभी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. इससे धान खरीदी के प्रभावित होने की आशंका है. आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन नियमितीकरण तो दूर ढाई वर्ष से वेतन तक नहीं मिला है. किसानों की कर्ज माफी के कारण सहकारी समितियां कर्ज में डूब चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ ने सहकारिता विभाग के इन कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है. प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने आंदोलनरत कर्मियों को संबोधित करते हुए सरकार के व्यवहार को अत्यंत अमानवीय कृत्य बताया है. सरकार को चेतावनी दी कि शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर धान खरीदी का बहिष्कार किया जाएगा, क्योंकि भूखे भजन न होय गोपाला.