राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कल होने वाली संभागवार प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि विधानसभा में गलती हुई है. कांग्रेस को गलती को छुपाने के प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिलेगा. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जनता के बीच बीजेपी स्थिति स्पष्ट करेगी.
आज होने वाली ओबीसी (OBC) आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए बड़ी बैठक पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए आज रणनीति तय होगी. बैठक में महत्वपूर्ण फैसले होंगे.
इसे भी पढ़ें ः नाबालिग बेटे ने देख ली थी रासलीला, प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कर दी हत्या
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन अनिवार्य नहीं किया जा सकता है. अभी कानून बनाने जैसी परिस्थितियां नहीं हैं. सभी लोगों के पास अभी रहने के लिए घर नहीं हैं. ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन की बाध्यता नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम प्रयास जरुर करेंगे कि लोग एक गाय जरुर पालें. दरअसल, मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन अनिवार्य करने की बात कही थी.
वहीं ओबीसी आरक्षण मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग की आंखों में धूल झोंकने की रणनीति बनाने में लगी है. बैठक में आंखों में धूल झोंकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग विरोधी है. 17 साल की बीजेपी सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिला पाई. सरकार ने कोर्ट में महाधिवक्ता के माध्यम से केवल 14% आरक्षण के लिए लिखित में अभिमत दिया है.
कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैठक कर सरकार ठोंग कर रही है. ओबीसी आरक्षण के नाम पर पाखंड किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः नाबालिग बेटे ने देख ली थी रासलीला, प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कर दी हत्या
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक