राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. सोशल मीडिया का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को आधुनिक युग का रावण बता दिया गया. हालांकि, अब इस मामले में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सफाई दी है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘राहुल गांधी को रावण नहीं कहा गया है, उनके कर्मों के आधार पर रावण कहा गया है.
जैसे रावण करता था काम राहुल गांधी भी वैसे ही काम कर रहे हैं. रावण का अभिमान न रहा, ना कंस का अभिमान रहा, लोगों को रावण सा अभिमान नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा प्रियंका गांधी के ED को लेकर दिए बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक भी घोटाले का प्रमाण कांग्रेस लेकर नहीं पा पाई है. जबकि उनकी सवा साल की सरकार में इनकम टैक्स की रेड में ढाई सौ करोड़ रुपये मिले थे. वह पैसे दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को जा रहे थे.

‘जहां भ्रष्टाचार होगा वहां कार्रवाई होगी ही’

उन्होंने आगे कहा कि ED, इनकम टैक्स और CBI यदि गलत कार्रवाई कर रही है तो कोर्ट से जमानत क्यों नहीं मिल रही है.
इसका मतलब है कि सही प्रमाणों के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. जहां भ्रष्टाचार होगा वहां कार्रवाई होगी ही.