रायपुर। विधानसभा में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर हॉस्पिटल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इलाज बंद होने से गरीब मरीज परेशान है. वहीं वेंडर को पैसा नहीं मिलने से उपकरण की सप्लाई बंद है. इस पर मंत्री शिव डहरिया ने आरोप लगाया कि ठेकेदार का पेंडिंग पैसा के लिए आवेदन लगाया है. बृजमोहन ने आरोप को अनुचित बताते हुए पटल पर सबूत रखने की बात कही.
बृजमोहन अग्रवाल ने इसके पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने का मामला ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से उठाया. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह कहना गलत है कि मशीन बंद है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में अब तक 620 मरीजों का इलाज किया गया है. कार्डियोलॉजी तथा कार्डियक सर्जरी विभाग में टेंडर निकाल कर उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है. मरीज व उपचार को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जरूरी राशि जारी कर दी गई है. किसी भी वेंडर ने आपूर्ति से इंकार नहीं किया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल में खूबचंद बघेल स्वस्थ सहायता योजना में 3 करोड़ से अधिक का इलाज किया गया. 49 मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी का इलाज भी शामिल हैं. सभी जांच व इलाज मुफ्त कराई जा रही है. वहीं एडवांस कार्डियक यूनिट की स्थापना कब की गई और लगने बाद से कितने लोगों का इलाज किया गया है, इस सवाल पर बताया कि 1 नवम्बर 2017 में यूनिट की शुरुआत हुई थी. 2018 में 1400, 2020 में 1513 और 2021 में अब तक कुल 828 इलाज और 1700 एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. जनवरी से अभी तक 9 ओपन हार्ट सर्जरी हुए हैं.
खूबचंद बघेल योजना में कितने मामले पेंडिंग है? मेकाहारा की 90 फीसदी मशीन बंद पड़ी है. इस पर मंत्री शिव डहरिया ने बृजमोहन पर आरोप लगाया कि ठेकेदार का पेंडिंग पैसा के लिए आवेदन लगाया. बृजमोहन ने कहा कि इस तरह का आरोप उचित नहीं है. सबूत हो तो पटल पर रखे. मंत्री ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में नियमों को धज्जियां उड़ाकर खरीदी हुई. बिना वित्त विभाग की अनुमति के खरीदी हुई थी. उसी को ठीक करने में समय लग रहा है.