Maiya Samman Yojana: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं के लिए चलाई जा रही ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए BJP ने दावा किया है कि राज्य सरकार के पास फंड नहीं है. इस दावे पर झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा (Chamra Linda) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह योजना बिना किसी बाधा के चलती रहेगी. मंत्री ने महिलाओं से यह वादा किया है कि मंईयां सम्मान योजना को बंद नहीं होने देंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मइंया सम्मान योजना की बंद होने की बात सामने आ रही है. झारखंड में विपक्षी दल बीजेपी इस योजना को लेकर लगातार सवाल कर रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि राज्य में फंड नहीं है.
मइंया सम्मान योजना को लेकर बीजेपी के दावे पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दावा किया है कि राज्य में महिलाओं के लिए चलने वाली ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना किसी बाधा के चलती रहेगी. आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में झारखंड सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार 11 फरवरी को महिलाओं से वादा किया है. कि मंईयां सम्मान योजना को बंद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना की मदद से महिलाए अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रख पा रही है.
मंत्री ने जनजातिय समाज से की अपील
मंत्री चमरा लिंडा ने यह भी कहा कि इस योजना को चलाते रहने के लिए जनजातिया समुदाय का साथ मिल कर काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा “पूर्वजों से विरासत में मिली संस्कृति का ध्यान रखें, इसे बचाएं और बढ़ावा दें. क्योंकि यही संस्कृति आदिवासी समुदाय की पहचान है.”
एसटी, एससी और पिछड़ा कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि समाज के बेहतर विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए समाज को एकजुट होकर रहना होगा. शिक्षा ही है, जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सकती है. हमारी सरकार आदिवासियों सहित समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में काम कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक