सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भूपेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार किया है। चौबे ने कहा कि जिन्होंने आरोप लगाया है उनसे ही पूछें राज्य को जो हिस्सा मिलना चाहिए वह केंद्र सरकार क्यों नहीं दे पा रही है। जीएसटी मामले में राज्यों से जो सहमति ली गई थी कि उत्पादक राज्य को नुकसान होने पर केंद्र सरकार भरपाई करेगी, नुकसान देना तो दूर किसानों की यहां उपेक्षा की जा रही है। चौबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ के लोगों की इतनी उपेक्षा क्यों की जा रही है?

प्रदेश में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या के सवाल पर चौबे ने कहा कि भाजपा की सरकार में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की थी। वर्तमान में आत्महत्या जैसी कोई स्थिति नहीं है।

किसानों के लिए बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे किसान महापंचायत अभियान पर रविंद्र चौबे ने कहा कि वहां लोग पूछेंगे पहली बार जो बोनस देने की घोषणा आपने किया था वह झूठ क्यों बोला था ? दूसरी बार 300 रुपए देने का वादा किया था तो धोखा क्यों दिया ? और तीसरी बार 2100 रू समर्थन राशि देने की बात कही थी वह पूरी क्यों नहीं की ?

वहीं यद्धवीर सिंह के बयान पर मंत्री चौबे ने कहा कि- छत्तीसगढ़ की राजनीति में जुदेव परिवार का अलग स्थान है। यदि जुदेव जी ऐसा कह रहे है तो इसे भारतीय जनता पार्टी में अंतर्कलह की स्थिति देखी जा रही है। इसी वजह से उनका ऐसा बयान सामने आया है।