अमृतसर. पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने विदेशों में रहने वाले भारतीय पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए “ऑनलाइन एनआरआई मिलनी” का आयोजन किया। यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसमें विदेशों में रहने वाले पंजाबियों ने अपनी शिकायतें सरकार के सामने रखीं।

यह बैठक एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा आयोजित की गई थी और उन्होंने लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया। इस दौरान, ज्यादातर मामले जमीन से संबंधित थे। इसके साथ ही, एक युवती का मामला भी सामने आया, जिसका पति उससे पैसे लेकर और उसे विदेश में अकेला छोड़कर भाग गया। युवती ने शिकायत की कि लुधियाना के एनआरआई पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही।

पति नकदी और गहने लेकर फरार

मेलबर्न में रहने वाली युवती ने बताया कि उसने दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में लुधियाना एनआरआई पुलिस स्टेशन में तीन शिकायतें दर्ज कराईं। शिकायत में उसने कहा कि उसके पति को परिवार की ओर से 30 लाख रुपये दिए गए थे। शादी के बाद वह मेलबर्न चली गई। कुछ समय बाद, उसके ससुर भी मेलबर्न आ गए। लेकिन बाद में उसे पीटा जाने लगा और उसका पति सारे पैसे और गहने लेकर भाग गया। वह मेलबर्न में शिकायत नहीं कर सकती।
उसने लुधियाना एनआरआई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां भी उसकी बात नहीं सुनी जा रही। उसके पिता दो बार एनआरआई पुलिस स्टेशन गए, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि उनकी शादी भारत में नहीं हुई।

एसपी रैंक के भाई से परेशान भाई

एक अन्य मामला ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले व्यक्ति का सामने आया। उसने कहा कि वह मंत्री कुलदीप धालीवाल के अजनाला हलके से है। उसका एक भाई पंजाब पुलिस में एसपी है। पिता की मृत्यु के समय भाई ने उसका हिस्सा हड़प लिया। अब उसने अपनी मां से पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली और प्लॉट अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर करवा लिया। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।