राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि फेसबुक लाइव के मेरे बयान को विपक्ष ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है। मैं तोड़ मरोड़कर पेश किए गए मेरे वीडियो का पूर्णतः खंडन करता हूं।
उन्होंने कहा, फेसबुक लाइव पर मेरी विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम पर बात कर रहा था। जब तक व्यक्ति संकल्पित होकर नशा नहीं छोड़ता तब तक सुधार संभव नहीं है। विपक्ष ने फेसबुक लाइव के मेरे 45 मिनिट के वीडियो में से कुछ हिस्सा निकालकर तोड़ मरोड़कर पेश किया।
उन्होंने आगे कहा, बिहार, गुजरात में हमारी सरकार ने कठोरता से शराब बंदी लागू की है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पेट में दर्द होता है। कांग्रेस ने कभी शराबबंदी लागू नहीं की। हमारी सरकार शराब बंदी कर रही है। माफिया पर एक्शन ले रही तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है। सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमने मप्र के 15 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

