इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचें मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कांग्रेस पर वंदे मातरम और राम मंदिर को लेकर जमकर निशाना साधा। मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोही पार्टी है, मानता हूं।
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद वंदे मातरम नहीं गाऊंगा वाले बयान पर धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि वंदे मातरम जो एक समय आजादी का मूलमंत्र था। वंदे मातरम कहते हुए हमारे अमर शहीद फांसी के फंदे पर झूल गए। ऐसे वंदे मातरम का विरोध करना विनाश काले विपरीत बुद्धि। आने वाले समय में इनका नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। राम मंदिर, वंदे मातरम ही नहीं, जितने भी अच्छे काम हैं, ये उनका विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता लगातार कांग्रेस को सबक सीखा रही है, आने वाले समय में और ज्यादा सबक सिखाएगी।
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कांग्रेस द्वारा दो साल की उपलब्धि पर सवाल उठाने पर कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। मैं तो बस यही ग़ालिब की पंक्तियां कहूंगा- “तमाम उम्र गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी
और आईना साफ करता रहा।”
बता दें कि, आज मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के दो साल पूरा होने पर खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी खंडवा पहुंचे थे, इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



