शब्बीर अहमद, भोपाल। नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज प्रदेश के चयनित शिक्षक भी अब आंदोलन की राह पर हैं। बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव करने पहुंचे। मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपनी गुहार सुनाना चाहते थे। लेकिन उन्हें मंत्री ने मिलने का समय ही नहीं दिया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
इसे भी पढ़ें ः 3 मासूमों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, 4 मौत से पसरा मातम
साल 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा में 30 हजार बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया था। चयनित होने के बाद भी युवा अभी भी बेरोजगार हैं। तीन साल बाद भी उन्हें अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई।
इसे भी पढ़ें ः आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 7 की मौत 6 घायल, 18 मवेशी भी मारे गए
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 20 जुलाई तक उन्हें ज्वाइनिंग दी जाए। उनका कहना है कि अगर 19 जुलाई तक ज्वाइनिंग लेटर जारी नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। मंत्री के बंगले से खदेडे़ जाने के बाद अब वे लोक शिक्षण संचालनालय जाएंगे और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक