कुंदन कुमार/पटना: बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आज महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए कहा कि हो सकता है, मेरे कुंभ स्नान से ममता जी को मौत नजर आ रही हो, अखिलेश यादव को लाश नजर आ रहे हो और लालू जी के पेट में दर्द हो, तो इसमें मेरी क्या गलती? मुझे तो कुंभ में स्नान कर प्रेम, भक्ति और उत्साह का संचार महसूस हो रहा है. 12 वर्षों में एक बार कुंभ आता है और 12 कुंभ पर एक बार महाकुंभ का आयोजन होता है.
महाकुंभ का सौभाग्य
आगे उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ का सौभाग्य प्रयागराज के संगम को नसीब हुआ है. आज मैं प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर अपने आप को धन्य और पुण्य का भागी मानता हूं. यह अवसर फिर मुझे पाने के लिए तीन जन्म लेना पड़ेगा, क्योंकि यह अवसर प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद आएगा. मैं स्नान के साथ-साथ संगम में गंगा, यमुना और माता सरस्वती की अंतःसलीला धाराओं से निवेदन करता हूं की बिहारवासी को रोग-शोक, कभी ना व्याप्त हो. बिहारवासी सुखी संपन्न हो, यही मेरी विनती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सिपाही ने सरकारी क्वार्टर में की पत्नी की हत्या, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें