सत्यपाल राजपूत, रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया. इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 125 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार करने की है.

इसे भी पढ़े-प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का उच्च स्तरीय स्कूल

इस प्लांट का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि यह प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन ग्रहण करेगा. इसे प्रतिदिन कोविड अस्पताल, एमसीएच, जिला अस्पताल में पाईप के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी.

मंत्री डॉ. टेकाम ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट प्रारंभ होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा. अब जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन एवं लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह सूरजपुर जिले की अति आवश्यक जरूरतों में से एक जरूरत थी, जो आज पूरी हो गई है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का पैटर्न बदला, इस बार इतने पेज का होगा…

ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना से जिले में आपात स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम को संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने भी संबोधित किया.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का किया शुभारंभ

अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को नई सौगात मिली है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगने से अब इलाज कराने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या नहीं होगी.

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि 24 घंटे में अनुमानित 175 सिलेंडरों के अनुरूप यह ऑक्सीजन जेनरेट कर पायेगा. वर्तमान में इसे 110 बेड के साथ जोड़ा गया, जो चालू हो गया है. इसे बहुत जल्दी दोगुना किया जाएगा. इससे 1 करोड़ की वार्षिक बचत होगी. साथ ही जो गंभीर मरीज है. उन्हें लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई पाएंगे, जिससे इलाज़ में गुणवत्ता बढ़ेगी,और जीवन रक्षा में मदद होगी. मेडिकल कॉलेज में लगे ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की लागत 2 करोड़ 75 लाख है, जिसका आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुभारंभ किया है.