बेगूसराय/ अजय शास्त्री की रिपोर्ट…

Minister Giriraj Singh बेगूसराय .सांसद केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह जिला प्रशासन द्वारा सरकारी महत्वपूर्ण योजना में शामिल हुए। मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार धरातल पर इतनी योजनाओं की अंबार लगा दी है जिसकी रफ्तार 180 किलोमीटर से भी ज्यादा है और ऐसे में जनता हर चीज देख रही है ,लेकिन कुछ लोग अभी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। खासकर पिता पुत्र । तो ऐसे लोगों को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी।

हिंदू पलायन करने को मजबूर

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “… ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है। मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दिल दहलाने वाली घटना है। “