लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश की चन्दौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संक्रमण की जानकारी दी। खास बात ये है कि मंत्री का स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुई थीं।

मंत्री के परिजनों ने इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री को खांसी की शिकायत हुई थी। जिसके बाद डाक्टर ने उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद लखनऊ में ही राज्यमंत्री का कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट में राज्यमंत्री कोरोना पॉजीटिव पायी गईं हैं। इसके बाद उनके स्टाफ और परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया लेकिन राहत की बात ये रही कि सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। राज्यमंत्री को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर होम क्वारंटाइन किया गया है।