हेमंत शर्मा, इंदौर। जैन मुनि विनम्र सागर जी महाराज के बाद अब मोहन कैबिनेट के मंत्री ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया हैं। उन्होंने कहा कि वे एक प्रतिष्ठित संत हैं और जो भी बोलते हैं वह सोच-समझ कर बोलते हैं। हर धर्म के लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और अगर दूसरे धर्म के व्यक्ति ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहें तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

बुधवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महाकुंभ में गैर हिंदुओं वाले बयान का समर्थन किया। गोविंद राजपूत ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सही सोच और समझ पर आधारित है और इसे सच मानते हुए उनका समर्थन किया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’, जैन मुनि ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

कहीं नहीं हो रही खाद की कालाबाजारी

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि खाद की कालाबाजारी कहीं नहीं हो रही है। जहां से शिकायत आती है, हम लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं। कालाबाजारी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा न ही किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार होगा। हम किसी पर कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे, चाहे वह जितनी भी बड़ी जगह से जुड़ा हुआ व्यक्ति क्यों न हो।

ये भी पढ़ें: ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’ सीएम डॉ मोहन ने उपद्रवियों को दी चेतावनी, कहा- हमें कोई डराए तो यह मंजूर नहीं…

मंत्री गोविंद सिंह ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूं ज्यादा खाते हैं, छत्तीसगढ़ में चावल ज्यादा लेते हैं। बहुत सारे एरिया हमारे बालाघाट के वहां चावल भी ज्यादा खाते हैं। पीडीएफ में ज्यादा से ज्यादा गेहूं की सप्लाई हो। कई चीज के नवाचार किए हैं ‘राशन आपके द्वार’ मध्य प्रदेश में पहली बार शुरू हुआ था। ट्रैवल एरिया में शुरुआत की अच्छे परिणाम सामने आए उसके देखते ही पायलट प्रोजेक्ट को लागू किया था। अच्छा लगा तो पूरे मध्य प्रदेश में राशन आपके द्वार शुरू करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m