लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है. मुगलों के इतिहास को हटाने की बात निराधार है. उन्होंने कहा कि कोई बेवजह बदलाव का भ्रम ना फैलाए. योगी सरकार सबको साथ लेकर चलती थी.

दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाई जाने वाले सिलेबस में कई बदलाव किए जाने की खबर है. ऐसे में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को ‘मुगल दरबार’ का इतिहास नहीं पढ़ाए जाने की बात हो रही है.

इसे भी पढ़ें: UP में जल्द होगा शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड ने ये बदलाव नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के पाठ्यक्रम में हुए बदलावों के बाद किया है. यूपी बोर्ड ने कहा कि वो भी NCERT के तर्ज पर ही यूपी बोर्ड के छात्रों को पढ़ाएगा.

इसे भी पढ़ें: ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ 12वीं के पाठ्यक्रम से बाहर, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि एनसीईआरटी द्वारा जून 2022 में मुगल इतिहास, शीत युद्ध जैसे कई चैप्टर हटाए गए थे. जो अब नया सेशन 2023-24 से लागू किया जाएगा. अब देशभर के सीबीएसई की स्कूलों में और जहां-जहां NCERT कि किताबें पढ़ाई जाती हैं, वहां ये बदलाव लागू हो जाएंगे. इसी तर्ज पर यूपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (यूपी बोर्ड) ने भी अपने किताबों से मुगल काल से संबंधित कई चैप्टर हटाए हैं.

इसे भी पढ़ें: Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कार का रखें विशेष ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत …