विधायक गुलाब कमरो भी शौकिन तबीयत के हैं, इसका अंदाजा लोगों को नहीं था, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे गुलाब कमरो स्टेज शो में छत्तीसगढ़ी गाने की धुन पर थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए. अब विधायक के ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://lalluram.com/ncp-sharad-pawar-congress-rahul-gandhi/

दिनेश द्विवेदी, कोरिया. घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ कलाकार सुनील मानिकपुरी अपना प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गाना ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ गाना गा रहे थे. गाने पर मंडली की लड़कियां ठुमके लगा रहीं थी. गाना का धुन कहें या माहौल कुछ ऐसा बना कि भरतपुर सोनहत विधायक व राज्यमंत्री विधायक गुलाब कमरो भी स्टेज पर पहुंच गए, और गाने पर ठुमके लगाने लगे. मौका देख विधायक के समर्थक पैसा भी लुटाने लगे.

देखिए वीडियो :