अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा 37000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं. हजारों कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. भविष्य में युवाओं को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. जिससे पंजाब के युवा अपने राज्य में रहकर कमाई कर सकेंगे. यह शब्द मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने व्यक्त किए.
ईटीओ ने 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हैल्परों को नियुक्ति पत्र बांटे. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने जो भी नौकरियां दी हैं या दी जा रही हैं, उनमें चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर किया गया है. किसी की सिफारिश या पैसा नहीं देखा जा रहा है, बल्कि योग्यता के अनुसार ही उम्मीदवार का चयन किया जा रहा है.
उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि अब वे एकजुट होकर सेवा की भावना से काम करें. इस अवसर पर जिला कार्यक्र म अधिकारी कुलदीप कौर , सीडीपीओ तरसिक्का नरेश पाठक, बलराज सिंह व अन्य उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें