रायपुर। राहुल गांधी जब किसी मसले पर कोई बयान देते हैं तो मैं उन पर टिप्पणी नहीं करता क्योंकि कुछ दिनों बाद उन्हें खुद लगता है कि उन्होंने बेवकूफी वाली बात कर दी है. यह बात केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बजट पर राहुल गांधी की पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने वाले बयान पर कही.

केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि 2006 में जब यूपीए की सरकार थी तब दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट का प्राइवेटजेशन किया गया. तब एविएशन मिनिस्ट्री को 29 हजार करोड़ रुपए मिले थे. उस पैसे से ही देश में हमने एयरपोर्ट का डेवलपमेंट किया. हम उन्हीं के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. हम जो प्राइवेटाइजेशन कर रहे हैं, यह पूरा काम पारदर्शी तरीके से होगा. राज्यसभा और लोकसभा मिलाकर भी ये लोग सौ पार नहीं कर पाते. मैं अक्सर कहता हूं सदन के भीतर पर्याप्त विपक्ष होना चाहिए.

किसानों के आंदोलन को लेकर हरदीप पुरी ने कहा कि हम यह कह-कह कर थक गए कि एमएसपी रहेगा, यह बंद नहीं किया जा रहा है. 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसे एक तरफ़ रखिए सरकार कहीं नहीं कह रही डिस्कशन बंद हो गया है. 11 दौर से ज़्यादा की बात हो गई है. सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए. वहीं पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमत को लेकर कहा कि यह ग्लोबल प्राइज़ पर डिपेंड करती है. पेट्रोल-डीज़ल प्राइज़ का ग्राफ़ मार्केट पर डिपेंड करती है. स्पेसिफ़िक विषय पर मैं नहीं जाऊंगा. प्राइज कितनी जानी चाहिए, कितनी कम होनी चाहिए, ये धर्मेंद्र प्रधान बेहतर समझेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग क्रेडिट लेने की कोशिश करते है. रेल या एयर कनेक्टिविटी का काम रमन सरकार के दौरान शुरू हुआ था, लेकिन आज कई लोग क्रेडिट लेने में आगे आ जाते हैं. कोई भी क्रेडिट लेने आगे आये लेकिन हकीकत यही है कि छत्तीसगढ़ में बेहतर कनेक्टिविटी खड़ा किये जाने का काम रमन सरकार के दौरान शुरू हुआ था, जिसका असर अब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जब मैं जिनेवा में एम्बेसडर था, तब से मैं डॉक्टर रमन सिंह का एडमायर रहा हूँ. छत्तीसगढ़ में आपके नेतृत्व में जब तक सरकार रही. कनेक्टिविटी की नींव तब से ही रखी गई थी. 2021-22 को लेकर रेल कनेक्टिविटी का बजट 3 हजार 50 करोड़ रुपये रखा गया है. कांग्रेस की सरकार के वक्त जो बजट था, उससे करीब एक हजार 74 फीसदी ज्यादा ये बजट है.

पुरी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार से लेकर हमारी सरकार तक कार्यकाल के अनुपात में छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी छह सौ गुना ज्यादा है. मोदी जी ने 2017 में उड़ान योजना शुरू की थी. मकसद था हवाई यात्रा आम आदमी तक पहुँचे. देश में सिविल एविएशन की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है. उड़ान योजना के तहत हमने 56 नए हवाई अड्डे बनाये हैं. पहले में कुछ हवाई पट्टी थी उसे बड़ा किया. इस योजना में से 700 से ज्यादा रूट तय किये गए. इनमें से 300 से ज्यादा ऑपरेट होने शुरू हो गए हैं. एक मार्च से बिलासपुर से एयर सर्विसेज शुरू हो जाएंगी. बिलासपुर की एयर स्ट्रिप एटीआर 72 के लिए बनी है. रेल और हवाई यात्रा में भाड़े में अब कम हो गई है.

प्रेस कांफ्रेंस में हरदीप पुरी ने बताया कि विश्व में उन 5 देशों में हम शामिल हैं जहां कोरोना की वैक्सीन डेवलप हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था गिरी थी. आईएमएफ का प्रोजेक्शन था कि अगले साल देश की अर्थव्यवस्था 11 फीसदी ग्रोथ करेगी. हमारे आर्थिक सर्वेक्षण में भी यही आकंड़ा आया. कोरोना काल में 9 महीने तक मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को तीन वक़्त का सूखा खाना दिया. 70 साल से ज्यादा के इतिहास में यह ऐतिहासिक बजट है. यह क्राइसेस भरे हालातों से जूझते हुए बेहतर अर्थव्यवस्था की ओर ले जा रहा है. 2021-22 में रेलवे का जो बजट है उसमें रोजगार बढ़ेगा. यह बजट रोजगार पर फोकस है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हरदीप पुरी के कुशल नेतृत्व में बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी देने जा रहा है. रायपुर से बस्तर और बस्तर से हैदराबाद की उड़ान भी उनके प्रयास से शुरू हुआ है. बस्तर भी दूसरे राज्यों से जुड़ गया है. एयर कनेक्टिविटी को लेकर मजबूत हुई है. रायपुर से भोपाल, सरगुजा से बनारस की कनेक्टिविटी पर भी आने वाले दिनों में काम शुरू होगा इसकी हम उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी गई है. रायपुर से विशाखापत्तनम तक आधुनिक राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेगा. अनुसूचित जाति क्षेत्र के विकास के लिए 750 एकलव्य विद्यालय का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा. राज्य में सैनिक स्कूल खुलेगा.