सत्यपाल राजपूत, रायपुर। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह सुरी ने आनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पालिका निगम रायपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिका निगम की ओर से भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार को स्वीकार किया. बता दें कि जीआईएस आधारित ऑनलाईन सिस्टम में रायपुर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसलिए केंद्रीय मंत्री ने निगम को सम्मानित किया.
भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पालिक निगम रायपुर के प्रयासों से करवाये गये ड्रोन सर्वे एवं उससे तैयार जीआईएस नक्षों के आधार पर शत प्रतिशत कव्हरेज के साथ डोर टू डोर सर्वे संपत्तिकर वसूली एवं ऑनलाईन भुगतान के लिए तैयार प्रणाली की सराहना की.
गौरतलब है कि विशेष रूप से नगर पालिक निगम रायपुर में राजस्व विभाग के माध्यम से वर्ष 2017-18 में जीआईएस आधारित ऑनलाईन सिस्टम की इस योजना का शुभारंभ एमओयूडी एवं विश्व बैंक की सहायता से किया गया था. उस समय नगर निगम रायपुर में राजस्व विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज ढेबर थे. उस अवधि के दौरान राजस्व विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष ढेबर के प्रयासो एवं मार्गदर्शन से राजस्व विभाग को जीआईएस आधारित ऑनलाईन सिस्टम को देश में सराहा गया.