Bihar News: बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। सरकार पर लगे 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस को खुली चुनौती दी है। सहनी ने कहा कि विपक्ष जिन विभागों पर घोटाले का आरोप लगा रहा है, उनमें एक विभाग उनके पास भी है। ऐसे में वो विपक्ष से पूछते हैं – “अगर मां का दूध पिया है, तो सामने आकर साबित करो।”
श्रावणी मेले में पहुंचे थे हरि सहनी
यह बयान उन्होंने बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में आयोजित श्रावणी मेला समारोह के दौरान दिया। कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहां भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी।
मंच से हरि सहनी ने कहा कि, सावन का महीना सनातन परंपरा में बेहद पावन होता है। दुनिया भर में जहां भी सनातनी लोग हैं, वे महादेव को जल अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन संस्कृति और परंपरा की रक्षा करेंगे, उनका जीवन खुशहाल रहेगा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की भी जरूरत है और ये संस्कार सनातन धर्म से ही मिलते हैं। हरि सहनी ने आगे कहा कि देश की आजादी में 10 लाख से अधिक लोगों ने बलिदान दिया। यह संघर्ष किसी जाति के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए था।
मांग का दूध पिए हो तो आकर दिखाओ- हरि सहनी
वहीं, इस दौरान जब बातचीत के क्रम में पत्रकारों ने हरि सहनी से सवाल किया कि, विपक्ष ने सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने जिन विभागों का नाम लिया है, उसमें से एक विभाग मेरा भी है, मैं तो गांव का आदमी हूं कुश्ती लड़ा हूं मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि अगर मां का दूध पिए हो तो आकर दिखाओ। सहनी ने आगे कहा कि, विपक्ष के लोग भ्रम फैलाते हैं इनको लगता है कि किसी झूठ को 100 बार बोला जाएगा तो सच हो जाएगा। ये लोग झूठ के सहारे राजनीति करते हैं।
स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां
कार्यक्रम में मंच पर भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बाढ़ का नाम तो सुना था, लेकिन पहली बार यहां आई हैं। यहां की जनता का उत्साह और प्यार देखकर वह बेहद प्रभावित हुईं।
इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी नेहा सिंह ने किया। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही और बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश और बदलाव ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, आज जेडीयू में शामिल होंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक राम, इस बात से थे नाराज!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें