भोपाल। प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। अबकी बार उत्खनन को लेकर आरोप एक कलेक्टर पर लगे हैं और आरोप लगाया है शिवराज सरकार के एक मंत्री ने। कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर को इस मामले में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अवैध खनन की जानकारी देने के बाद भी नरसिंहपुर कलेक्टर कार्रवाई नहीं कर रहे। मंत्री का आरोप सिर्फ यही नहीं है बल्कि इससे और भी ज्यादा गंभीर है, उन्होंने कहा कि नर्मदा नदीं में लगातार अवैध खनन जारी है, इससे साफ है कि जिला प्रशासन की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है।

मंत्री ने पत्र में लिखा है कि जिन प्रशासनिक अधिकारियों का सीधा दायित्व है कि वे अवैध खनन रोकें, वे भी कार्रवाई नहीं कर रहे। लिहाजा नरसिंहपुर के जिम्मेदार अधिकारियों खनिज अफसर, खनिज निरीक्षक, एसडीएम और तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, उन्हें निलंबित करें।

उन्होंने आगे लिखा कि अवैध खनन करने वालों के वाहनों जेसीबी मशीनें, पोकलेन, डम्पर-हाइवा को राजसात किया जाए और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। अवैध खनन करने वाले ठेकेदारों के ठेके निरस्त करें।

आपको बता दें कृषि मंत्री कमल पटेल इससे पहले भी कई बार अवैध उत्खनन को लेकर मुखर रहे हैं।