शिवम् मिश्रा रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तेलघानी नाका स्थित अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ बारिश के समय लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया. वहीं स्थानीय विधायक की मांग पर रामनगर ओवरब्रिज का तत्काल मरम्मत करने को कहा.

निरीक्षण के बाद चर्चा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तेलघानी नाका पर दो जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है, बरसात आने वाली है, ऐसे में देखने आया था कि दोनों जगहों पर काम कैसा चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से लॉकडाउन की वजह से काम बंद जैसा था. काम को शुरू कर दिया गया है, अधिकारियों को बारिश में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसकी तैयारी के लिए निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि विधायक विकास उपाध्याय ने पुराने ओवरब्रिज को मरम्मत की बात कही. इस पर अधिकारियों को उसे तत्काल प्रभाव में बनाने साथ ही जरूरी राशि स्वीकृत करने को कहा है. बारिश के वक्त आवागमन सुचारू रूप से चले इसलिए तत्काल मरम्मत कराई जाएगी.

इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों के लिए स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहले भी चलाए थे, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से घटनाएं ज्यादा हुई तो उस कार्यक्रम में और क्या जोड़ा जा सकता है, उसकी तैयारी की जा रही थी. अधिकारी जाकर जवानों के कैम्प में रात रूके, कर्मचारियों से मिलें, उनके दुख-दर्द पूछें, तो उनका मोरल सपोर्ट होता है.

उन्होंने कहा कि अभी लगातार कुछ समय तीन-चार महीनों से सभी लोग काफी व्यस्त हो गए थे, तो हम लोगों ने कहा कि जवानों के लिए वहां योग शिक्षक, मनोवैज्ञानिक भेजा जाए, और जो हो सकता है उसे किया जाए. जवानों के मनोरंजन के लिए टीवी लगवाया जाए, उनको अच्छा वातावरण मिले इसके लिए कोशिश की जा रही है. वैसी व्यवस्था की जा रही है.

वहीं उन्होंने कोरोना महामारी से संक्रमित जवानों के लिए कहा कि अन्य राज्य सरकारें मुआवजा दे रही हैं, इस विषय को लेकर जब बैठक होगी तो सभी बिंदुओं पर चर्चा किया जाएगा. हर एक जगह जहां समस्या नजर आती है, उन्हें नोट किया जाता है, फिर बैठक के समय उन विषयों पर बात होती है. किसी भी बात को मीटिंग के पहले कहना उचित नही होगा.