सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन में मेले की गरिमा को बरकरार रखते हुए सरकारी आयोजनों की तरह आयोजन नहीं किया जाएगा. यह निर्देश धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मेले को लेकर हुई समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए.

धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में हुई बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला को लेकर रणनीति बनायी गई. बैठक में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभागीय अधिकारियों की मौजूद थे. धर्मस्व मंत्री साहू ने बताया कि मेला मेला की तरह हो, सरकारी आयोजन न हो इस बात के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मौक़े में जाकर निरीक्षण कर आया था, उसके बाद दिशा-निर्देश के अनुसार आज तैयारियों की समीक्षा की गई है. इसके अलावा पुन्नी माघी मेला में व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई और दिशा-निर्देश दिए गए.