सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक धर्मजीत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मरवाही से किसे चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी, हमारे प्रदेश अध्यक्ष पहले से ही विधायक है वो क्यों चुनाव लड़ेंगे, वैसे भी कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन है. इस पर धर्मजीत सिंह को बयानबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है. वह ओवरकॉन्फिडेंस में चल रहे हैं. नतीजे आने के बाद उनका नशा फट जाएगा. गौरतलब है कि धर्मजीत सिंह ने सोमवार को बयान दिया था कि मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ ले.

इसे भी पढ़े-BREAKING : धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान, मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों को लड़ने की दी चुनौती…

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी को लेकर कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. वे जो भी बात सदन में रखेंगे उस पर सरकार उन्हें पूरा जवाब देगी. सरकार ने प्रदेश में काफी कल्याणकारी योजनाएं लागू की है. बीते दिनों गोबर खरीदी की योजना लागू की गई है, जिसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. जो गोबर पहले वेस्टेज जाता था, उसका भी अब सदुपयोग हो रहा है.

मंत्री हेलीकॉप्टर से करेंगे हवाई सर्वे

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बाढ़ का जायजा लेने बीजापुर और सुकमा के लिए रवाना हुए. सुकमा में बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने जा रहे हैं. मंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे करेंगे. बीजापुर और सुकमा में अधिकारियों की बैठक कर समीक्षा करेंगे.