बिलासपुर– प्रदेश कांग्रेस कमिटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल से कोरोना संकट की इस घड़ी मे वकीलों, क्लर्क और फोटो कॉपी संचालकों को आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है.उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री के नाम भेजे गये पत्र में मांग की है कि आपदा प्रबंधन कोष से जूनियर अधिवक्ताओँ,क्लर्क और फोटोकापी करने वालों की मदद के लिए राशि जारी की जाये.इस पत्र पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने संदीप दुबे से फोन पर बात की और उनको आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रस्ताव रखेंगे और वकीलों को आर्थिक मदद दिलाने के लिये भरसक प्रयास करेंगे.

आज कोरबा के कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष सिराज खान,प्रदेश संयुक्त सचिव विधि विभाग मनोज राठौर, जिला कांग्रेस विधि विभाग सचिव कमलेश  श्रीवास, उपाध्यक्ष अशोक सोनी, किशोर तिवारी सहित विधि विभाग के सदस्यों ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल से  उनके निवास पर मुलाकात की और विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुुबे का पत्र उन्हें ज्ञापन के रुप में सौंपा.

पत्र में संदीप दुबे ने लिखा है कि आज हम सभी देशवासियो सहित पूरा विश्व और पूरा छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना संकट से गुजर रहा है, ऐसे मे सभी अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए, जहाँ जैसे हो मदद कर रहा है. इस संकट की घड़ी मे हमारे और आपके वकील साथी भी जिसमे अधिकतर जूनियर है, उनके साथ अधिवक्ता क्लर्क, फोटोकॉपी वाले भी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे संकट की घड़ी में आप राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री भी  हैं. अतः आपसे निवेदन है कि आपदा प्रबंधन मद से कुछ राशि वकीलों के कल्याण में खर्च किए जायें.अतः आपसे निवेदन है कि वकीलों की वर्तमान समय की कठनाईयों को गौर करते हुइ राज्य  आपदा निधि  से बार कौंसिल और  एसोसिएशन को आर्थिक मदद शीघ्र जारी करवायें, जिससे बार कौंसिल एवं एसोसिएशन आर्थिक सहायता वकीलों सहित, क्लर्क एवं फोटो कॉपी संचालक,टाइपिस्ट की मदद हो पाए.
विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक इस पत्र को मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है और पत्र को पढ़ने के तुरंत बाद उन्होंने फोन कर इस संबंध में पहल करने और वकीलों को राज्य सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. मंत्री जयसिंह अग्रवाला ने संदीप दुबे से कहा कि कल सीएम भूपेश बघेल के साथ उनकी बैठक है,जिसमें वे इस प्रस्ताव को सीएम के सामने रखेंगे.