विकास कुमार/सहरसा: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री जनक राम ने मतदाता पुनरीक्षण का विरोध करने पर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि यह लोग पड़ोसी देश के पलायन किए हुए शरणार्थियों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना चाहते हैं.
‘शरणार्थियों का नाम दर्ज करवाना चाहते हैं’
मंत्री ने कहा कि जब इलेक्शन कमीशन ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीयों के अलावा वोटर लिस्ट में किसी और का नाम नहीं होना चाहिए, तो फिर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आखिर किन मतदाताओं की चिंता जाहिर कर रहे हैं, क्या कोई पड़ोसी देश के पलायन किए हुए शरणार्थियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना चाहते हैं.
‘डरा धमका कर 2005 तक कुशासन चलाया’
यहां के सर्व समाज के लोगों का जो बिहार में 13 करोड़ की आबादी है, तेजस्वी यादव अपने परिवार के लोगों का मतदाता पुनरीक्षण में सारा दस्तावेज देकर अपने को सिद्ध कर लिया, लेकिन वही जब गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों का आसानी से काम हो रहा है, तो वो लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह लोकतंत्र पर एक प्रहार है. यह लोग कमजोरों को दलितों को अनुचित जाति और महिलाओं को डरा धमका कर 2005 तक कुशासन चलाया.
‘अब बिहार की जनता यह होने नहीं देगी’
यह फिर उसी कुशासन में बिहार को उजाला से अंधेरा में लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सजग है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास कर रहा है और उसमें खलल डालकर तेजस्वी यादव जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन अब बिहार की जनता यह होने नहीं देगी.
ये भी पढ़े- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें