जहानाबाद। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री और भाजपा नेता जनकराम ने बुधवार को मखदुमपुर अंचलाधिकारी (सीओ) रणजीत उपाध्यक्ष पर जमकर गुस्सा निकाला। मामला जहानाबाद के इंद्रपुर गांव का है जहां दलित समुदाय के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था या जमीन का पर्चा दिए प्रशासन ने चार बार कार्रवाई की जिससे दलित परिवारों में भारी असंतोष है।

वर्षों से रह रहे दलितों पर चला बुलडोजर

इंद्रपुर गांव में लंबे समय से दलित तबके के लोग बसे हुए हैं, लेकिन हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए मखदुमपुर सीओ ने गांव में चार बार बुलडोजर चलवाया। आरोप है कि इस दौरान उन परिवारों को वैकल्पिक जमीन या पर्चा तक नहीं दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि वे वर्षों से वहीं रह रहे हैं और उनके पास रहने के लिए कहीं और कोई ठिकाना नहीं है।

दलित फरियादी पहुंचे मुख्यालय

इस कार्रवाई से परेशान दलित समुदाय के लोग बुधवार को जहानाबाद मुख्यालय पहुंचे, जहां अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की बैठक चल रही थी। बैठक में मंत्री जनकराम स्थानीय विधायक सतीश कुमार और जहानाबाद विधायक सुदय यादव भी मौजूद थे। पीड़ितों ने मंत्री के सामने अपनी आपबीती रखी और न्याय की गुहार लगाई।

सीओ को फोन पर फटकार

दलितों की शिकायत सुनने के बाद मंत्री जनकराम ने मौके पर ही सीओ रणजीत उपाध्यक्ष को फोन लगाया और सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा आप हाईकोर्ट के पीछे मत छिपिए गरीबों की बस्ती उजाड़ दी लेकिन उन्हें जमीन का पर्चा क्यों नहीं दिया? क्या हम आप पर दलित उत्पीड़न का केस कराएं? मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा हम आपकी कुंडली खंगाल देंगे आप जानते हैं ना?

विधायक से मिलिए, समाधान निकालिए

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सीओ को स्थानीय विधायकों से मिलकर इस मामले का समाधान निकालना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन दलित परिवारों को हटाया गया है उन्हें वैकल्पिक जमीन दी जाए और नियमानुसार पर्चा उपलब्ध कराया जाए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें