Bihar News: दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्थानीय विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर एक यूट्यूबर की पिटाई और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना कल रविवार शाम की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मंत्री जीवेश मिश्रा एक परिवार में हुई मौत पर शोक संवेदना जताने रामपट्टी गांव पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्याओं को लेकर उनसे सवाल किया। आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री और उनके समर्थक भड़क गए और यूट्यूबर के साथ धक्का-मुक्की की गई। दलीप कुमार सहनी ने दावा किया है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उन्हें चोटें भी आईं।

मंत्री ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं, दूसरी ओर इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है। मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही मैं इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया दूंगा।

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में शांति बहाल है, लेकिन मामले को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से लिखित बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। यूट्यूबर के आरोप और मंत्री के खंडन के बीच मामला अब पुलिस जांच के घेरे में पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- सिर कटा, हाथ गायब…पटना में सड़क किनारे क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस