कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा एक बड़े मामले में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, राजस्थान की एक अदालत ने जीवेश मिश्रा के ऊपर नकली दवा से जुड़े एक मामले में जुर्माना लगाया है. इसके बाद महागठबंधन ने उनपर हमला बोल दिया है. वहीं, इस पूरे मामले पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कड़ा रूख अपनाया है और कहा है कि कोर्ट में इसका जवाब दिया जाएगा.

सबको ले जाऊंगा कोर्ट

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तो ऐसे आरोप लगते हैं. जबसे पैदा हुआ हूं, तब से मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है. कोर्ट में इसका जवाब दिया जाएगा. इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. किसने क्या कहा है, क्या लिखा है? मेरे वकील उसे देख रहे हैं, ऐसे लोग कोर्ट में जाने के लिए तैयार रहे. अगर आप पूरे जजमेंट को पढ़ेंगे, तो मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है. मैं उस दवा का निर्माता नहीं हूं.

मानहानि की कर रहा हूं तैयारी

जीवेश मिश्रा का यह भी कहना था कि दवा के मानक के भारत सरकार ने तय किया है. उसके अनुरूप वह दवा है. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में विस्तार से जानकारी देता हूं. अभी मैं मानहानि की तैयारी कर रहा हूं. जब मानहानि का दावा पेश करूंगा, उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करके इस संबंध में पूरी जानकारी दूंगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सामूहिक रूप से दंड लगाया और इसमें उन्होंने क्लॉज सेक्शन चार का लाभ दिया है. मैं न्यायालय का सम्मान करता हूं.

कोर्ट में रगड़ दूंगा

वहीं, जीवेश मिश्रा ने कहा कि ताज्जुब इस बात का हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई काबिल आदमी नहीं है, ऐसे लोगों को कोर्ट में रगड़ दूंगा. मुझे कांग्रेस पार्टी के बयान पर घोर आपत्ति है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा नकली दवा केस में पाए गए दोषी, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा