पटना। बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लगातार की जा रही आलोचना पर अब राज्य के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना रह गया है। खासतौर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ऐसे माता-पिता के पुत्र हैं, जिन्होंने खुद सत्ता में रहते हुए वक्फ संशोधन और SIR प्रक्रिया को समर्थन दिया था। आज वही लोग विपक्ष में आकर इसका विरोध कर रहे हैं।
प्रक्रिया का विरोध कर रहे
जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने स्वयं वक्फ संशोधन की मांग की थी,वहीं उनकी माता राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते SIR प्रक्रिया को करवाया गया था। लेकिन अब जब वे विपक्ष में हैं, तो उसी प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं।
यह भी सवाल उठाया
मंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि क्या मृतकों के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए? उन्होंने कहा कि SIR का उद्देश्य ही यही है कि फर्जी या मृत लोगों के नाम हटाए जाएं और मतदाता सूची को अद्यतन किया जाए। उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया पूरी तरह संविधान के दायरे में है और इसका विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिन्हें न संविधान में विश्वास है और न ही लोकतंत्र में।
आपत्ति कर सकता
जीवेश मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची जारी कर दी है और एक महीने का समय लोगों को दिया गया है। इस दौरान कोई भी नागरिक दावा और आपत्ति कर सकता है।
सभी को बराबर का मौका दिया
उन्होंने अंत में कहा कि चुनाव आयोग ने सभी को बराबर का मौका दिया है। इसलिए विरोध करने की बजाय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखते हुए इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें