हेमंत शर्मा, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बढ़ते हुए नशे को लेकर एक बार फिर भड़क उठे। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि हमें संतोष है, लेकिन संतुष्टि नहीं है। उन्होंने सीएम से कहा कि आप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री भी हैं, इसलिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दें।

‘पुलिस चोर को पकड़ रही, लेकिन चोर की मां को नहीं’

कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चोर को पकड़ रही है, लेकिन चोर की मां को नहीं। विजयवर्गीय ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ से इंदौर और मध्य प्रदेश में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि उनके पास कुछ नाम आए हैं, जिन्हें पुलिस के सामने लाना जरूरी है। 

इंदौर पुलिस पर मंत्री को नहीं भरोसा

उन्होंने भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इंदौर पुलिस पर भरोसा नहीं है। साथ ही, विजयवर्गीय ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में आने वाले समय में 25 और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों में केवल 2 ब्रिज बनाए, जबकि भाजपा सरकार में इंदौर में 28 ब्रिज बन चुके हैं। यह बयान इंदौर की राजनीति और पुलिस व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है, जिससे शहर में राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ सकती हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय की ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने मंच से कहा कि प्रशासन के लोग ठोस कार्रवाई करें। सरकार उनके साथ है। जो अवैध काम करे, उनके खिलाफ हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार कारवाई की खुली छूट देती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m