शब्बीर अहमद, भोपाल/हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश के बिगड़े बोल सामने आया हैं। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ऐसी बात कह दी, जिससे सियासत गरमा गई है। उनके बयान से सियासी उबाल मच गया है। एमपी के पीसीसी चीफ ने भी मंत्री के बयान पर हमला बोला हैं।
दरअसल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को शाजापुर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी के आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन कर लेते हैं।’
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल: लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ, कहा- फ्री का पैसा बांट रही सरकार, VIDEO वायरल
PCC चीफ ने बोला हमला
मंत्री कैलाश इसके पहले भी महिलाओं और लड़कियों के मामले में दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने भाई बहन के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं। वहीं इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र का त्योहार चल रहा है, मां की उपासना के दिन चल रहे है। भाई बहन का रिश्ता पवित्र होता है उसको पूरा देश जीता है।
ये भी पढ़ें: ‘इंदौरी गोविंदा’ को वर्दी में VIDEO बनाना पड़ा महंगा: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर क्राइम ब्रांच का डंडा, पुलिस ने करवाया बाउंड ओवर
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की सोच भाषा को सब जानते है वो बहन बेटी मां का सौ बार अपमान कर चुके है। कभी कपड़ोम को लेकर कभी भाषा को लेकर उनकी शिक्षा को लेकर, अब उनकी भाई बहन के रिश्तों को लेकर ये सोच है, मुझे इस पर जवाब देने पर भी शर्म आती है। इतने बेशर्म आदमी की बात का मैं जवाब नहीं दूंगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें