हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हालिया बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान में गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए गलती से दो राज्यों के मुख्यमंत्री की जगह प्रधानमंत्री का उल्लेख कर दिया था। इस गलती को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने माफी मांगी और अपने बयान में सुधार करने का निवेदन किया।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों पर केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक नहीं पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दोनों राज्यों के ‘प्रधानमंत्री’ की निंदा कर दी थी। इस बयान को Lalluram.com ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया।

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान: दो राज्यों के मुख्यमंत्री की जगह ‘प्रधानमंत्री’ की कर दी निंदा, देखें Video

इंदौर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई और मंत्री को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी। मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि वह केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में हो रही रुकावटों पर ध्यान खींचना चाहते थे और गलती से प्रधानमंत्री का जिक्र कर बैठे थे। सूत्रों के अनुसार, इस बयान को लेकर उन्हें पार्टी आलाकमान से भी फटकार मिली है। मंत्री ने मीडिया से निवेदन किया कि वे उनकी इस माफी और बयान में सुधार को प्रमुखता से प्रकाशित करें।

ये भी पढ़ें: MP By-Election 2024: डिप्टी सीएम ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, आयुष्मान योजना को बताया भारत का सबसे बड़ा यज्ञ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m