रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपना 66वां जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ संतोषीनगर स्थित श्री प्रयास संस्था के बच्चों के बीच मनाया. मंत्री लखमा को देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि वो इतने उम्र के हो गए होंगे, क्योंकि उनके चेहरे में अभी चमक बरकरार है.

मंत्री कवासी लखमा रविवार सुबह श्री प्रयास संस्था के निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे. अपने जन्मदिन को खास बनाने बच्चों के बीच बैठकर केक काटा और उन्हें खिलाई भी. मंत्री को अपने पास पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए. तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों ने उनका स्वागत किया. बच्चों ने लखमा को जन्मदिन की बधाई भी दी. साथ ही एक पौधा भी गिफ्ट किया.

बता दें कि कवासी लखमा का जन्म साल 1953 में सुकमा जिले के नागारास गांव में हुआ था. उन्होंने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा. लेकिन मूल रूप से किसानी का काम करने वाले लखमा राज्य के गठन के बाद से ही लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. वो बस्तर की कोंटा सीट से विधायक और राज्य के आबकारी मंत्री भी है.