जगदलपुर. वाणिज्य एवं उद्योग तथा वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को जगदलपुर के कुम्हारपारा, माड़िया चौक स्थित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल सहित उपाध्यक्षों और सदस्यों को नए कार्यालय के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, उपाध्यक्ष संतराम नेताम और विक्रम मंडावी, विधायक मनोज मंडावी, देवती कर्मा, एसपी सोरी, चंदन कश्यप, राजमन बेंजाम, मनोनीत सदस्य बीरेश ठाकुर, अंतुराम कश्यप, नीना रावतिया, कमिश्नर और प्राधिकरण के सदस्य सचिव अमृृत कुमार खलखो, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.