हेमंत शर्मा, रायपुर। मंत्री कवासी लखमा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. सीबीआई में मामला होने की बात कहते हुए अंकुश शर्मा नाम के व्यक्ति ने रफा-दफा करने के नाम पर दो लाख रुपए मांग की है. मामले में कवासी लखमा के पीएसओ नोने सिंह बागरी ने सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.
मंत्री कवासी लखमा के पीएसओ नोने सिंह बागरी ने बताया कि नगरीय निकाय के चुनाव में मंत्री कवासी लखमा सुकमा गए हुए थे. 20 दिसंबर को मंत्री के नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें अपने आप को दिल्ली से सीबीआई इंस्पेक्टर अंकुश शर्मा बताते हुए मंत्री के खिलाफ सीबीआई में शिकायत होने की बात कहते हुए मामले को रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपए की मांग की.
पीएसओ ने बताया अंकुश शर्मा ने कुछ दस्तावेज होने की बात कही और कहा आप चाहे तो मैं उसको आपको व्हाट्सएप कर सकता हूं. चूंकि मंत्री के नंबर पर व्हाट्सएप चलता नहीं है तो मेरा नंबर दिया गया. उसने मेरे नंबर पर कुछ 2-3 दस्तावेज इंग्लिश में भेजा. वह क्या है, मुझे समझ में नहीं आया. तब से मंत्री और मेरे नंबर पर लगातार फोन कर पैसे की मांग कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया हूं.
इस मामले पर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मंत्री कवासी लखमा के कॉल आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने पूर्व विधायक मनीष कुंजाम द्वारा सीबीआई में की गई शिकायत का हवाला दिया था. मामले को डीलिंग की बात करते हुए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी. इसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 384 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. विवेचना क्रम में एक पार्टी तैयार की जा रही है. कुछ सस्पेक्ट नंबर का लोकेशन मिला है जल्द पार्टी उन जगहों पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.