आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के आबकारी और दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की भाषण देते हुए जुबान फिसल गई. दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे मंत्री ने जनता से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विकास का बखान कर रहे थे. इसी बीच दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा को मुख्यमंत्री बता दिया. मंत्री कवासी लखमा का ये लगभग 27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शराब तस्करी पर सियासत: अवैध शराब पर कार्रवाई से BJP के पेट में हो रहा दर्द, तस्करी में बीजेपी के लोग भी हो सकते हैं शामिल- मंत्री कवासी लखमा

दरअसल, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका में 27 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने कवासी लखमा पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में जनता को आबकारी मंत्री संबोधित किए.

कोरोना को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा- चापड़ा चटनी की वजह से बस्तर के ग्रामीण वायरस से बचे, भारत सरकार को इस पर शोध करना चाहिए..

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुंबई, रायपुर में रैंप बन रहा है. हमारे क्षेत्र में सड़क, पुल बने, स्कूल और आश्रम बने. इसी आशा के साथ हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ‘हमारी मुख्यमंत्री देवती कर्मा जी’, हमारे 12 विधायक सब क्षेत्र का विकास कर रहे हैं.

राहुल गांधी को भी बता चुके हैं CM
लगभग डेढ़ साल पहले मंत्री कवासी लखमा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दंतेवाड़ा प्रवास पर आए थे. जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बता दिया था. उस समय भी कवासी लखमा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. BJP ने भी इसकी जमकर खिल्लियां उड़ाई थी.