लोकेश साहू, धमतरी. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पिकअप वाहन में सवार होकर स्लम बस्तियों का दौरा किया और जरुरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया.आबकारी मंत्री कवासी लखमा दोपहर 12 बजे सबसे पहले किसान बाजार पहुंचे. जहां निगम कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक लिक्विड के छिड़काव को देखा और स्वयं भी परिसर में इस लिक्विड का छिड़काव किया. उन्होंने निगम प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की. इसके बाद वे राशन वितरण रथ पर सवार होकर गुजराती काॅलोनी और स्टेशनपारा में निर्धन परिवारों व दिव्यांगों को राशन और सब्जी पैकेट वितरित किए.
जिला अस्पताल में बांटे मास्क
धमतरी प्रवास के दौरान मंत्री लखमा ने जिला अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने चिकित्सकों को शासन की ओर से 20 नग पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट भेंट किया. वहीं आइसोलेशन सेंटर में सेवारत वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए एन-95 मास्क प्रदान किया.अन्य चिकित्सीय एवं गैर चिकित्सीय स्टाफ के लिए ट्रिपल लेयर्ड मास्क का पैकेट भी भेंट किया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कोरोना वायरस के उपचार में संलग्न सभी चिकित्सक, नर्स, वार्ड बाॅय, मितानिनों व अन्य स्टाफ को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर उनके द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इसके बाद उन्होंने विंध्यवासिनी वार्ड स्थित वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन में बनाए गए सामग्री संग्रहण एवं वितरण केन्द्र में जाकर राशन पैकेट तैयार करने व राहत प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया.
कलेक्टर रजत बंसल ने उन्हें बताया कि धमतरी नगर के दानदाताओं के द्वारा लगातार निर्धन, गरीब, निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों का खुलकर सहयोग किया जा रहा है. यहां से प्रतिदिन लगभग एक हजार राशन पैकेट नगर के विभिन्न वार्डों में भेजे जाते हैं. ये सभी राशन सामग्री दानदाताओं से प्राप्त हो रहे हैं. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों से प्रतिदिन कई क्विंटल सब्जियां भी दान के तौर पर प्राप्त हो रही है. इन्हें भी उसी दिन राशन के साथ वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है. दान में प्राप्त सभी चीजों के संग्रहण एवं वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने रोजाना ऑनलाइन एण्ट्री भी की जा रही है. मंत्री लखमा ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. साथ ही दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में मानव समाज सच्ची सेवा के लिए तत्पर है.
क्वारंटाइन सेंटर का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री ने नगरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पथर्रीडीह में एकलव्य आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वाॅरंटाइन सेंटर का भी अवलोकन किया और उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान नगर निगम महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, एसपी बीपी राजभानू, डीएफओ अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर, नगर निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा, उपायुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.