रायपुर. भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा भूपेश सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कौन खरीदा. लखमा ने कहा कि कांग्रेस में खरीद-फरोख्त नहीं होता. उन्होंने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संपत्ति देखो और हमारे 70 विधायकों की संपत्ति देखो. खरीद-फरोख्त करने वाले हमको सिखाएंगे.’

मंत्री ने कहा कि पुरंदेश्वरी यहां की प्रभारी हैं, लेकिन वे बीजेपी की बातों को नहीं जानती. ये साबित हो रहा है कि वे पुरानी कांग्रेसी हैं इसलिए भाजपा के नीति नियम क्या होता है वे नहीं जानती. पूरा देश जानता है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कौन खरीदा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब को, आदिवासियों को, पिछड़ा वर्ग को महत्व देने वाली हिंदुस्तान की पहली पार्टी है.

मंत्रिमंडल को खरीदने वाले हमें सिखाएंगे

लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लालची लोग नहीं रहते. यहां नेता देश की सेवा और सुरक्षा करने के लिए, गरीबों की मदद करने के लिए राजनीति करते हैं. देश के लिए गांधी जी ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. ऐसा नेता भाजपा के पास है क्या ? इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने इस देश के अपना बलिदान दिया इनके पास ऐसा कोई है? पैसे के दम पे मंत्रिमंडल को खरीदने वाले हमको सिखाएंगे. पूरी दुनिया जानती है कि खरीद-फरोख्त कौन करता है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन के कामकाज से संतुष्ट नहीं पुरंदेश्वरी, चुनाव में पार्टी के चेहरे को लेकर कही बड़ी बात…

बीजेपी मुद्दाविहीन पार्टी

पुरंदेश्वरी और बीजेपी पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पुरंदेश्वरी ने मान लिया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन और नेता विहीन हो गई है. वे 2023 के चुनाव में भाजपा के 15 साल के उन काम को लेकर जाने की बात कर रही हैं जिसे जनता ने तीन चौथाई बहुमत के साथ नकार दिया था. 15 सालों तक भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की है. जिससे जनता परेशान थी.

एक भी मुद्दा नहीं खोज पाईं पुरंदेश्वरी

मरकाम ने कहा कि 2 दिन के दौरे और 5 संभागीय बैठकों को करने का दावा करने वाली भाजपा प्रभारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं खोज पाई. ये कांग्रेस सरकार की बड़ी सफलता है. सवा तीन साल में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. उसके पास सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए जनहित के कोई विषय बचे ही नहीं हैं. बीजेपी काल्पनिक मुद्दों पर आंदोलन करने जा रही है.

भाजपा अवसरवादी दल है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी 16 मई को उस नियम को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. जिसे सरकार में रहने के दौरान उन्होंने खुद बनाया था और 15 साल तक उसी नियम के आधार पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन और सार्वजनिक आयोजनों के लिए खुद अनुमति देती थी. उन्होंने कहा कि जो नियम भाजपा सरकार में लोकतांत्रिक थे, कांग्रेस सरकार में वही अलोकतांत्रिक कैसे हो गए? जो नियम भाजपा शासित राज्यों में लागू है उसके क्रियान्वयन में आंदोलन करना ये बताता है कि भाजपा अवसरवादी दल है. वे नियमों की व्याख्या अपनी सुविधा के आधार पर करते हैं.

इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : बरगद और पीपल पेड़ के नीचे लगी सीएम की चौपाल, बच्चे को दिया ऑटोग्राफ, इस गांव को दी करोड़ों की सौगात

भ्रम फैला रही भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा प्रभारी पीएम आवास और वर्मी कम्पोस्ट को ले कर झूठे आरोप लगा कर भ्रम फैला रही है. केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए आबंटित पीएम आवास की स्वीकृति को एकतरफा रद्द कर छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया है. पुरंदेश्वरी जवाब दें कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के रद्द पीएम आवास को कब बहाल करेगी? पुरंदेश्वरी वर्मी कम्पोस्ट को ले कर भी झूठ बोल रही हैं. उनकी केंद्र सरकार ने प्रदेश के उर्वरकों के कोटे में जो कटौती की है, उसके विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ के किसान वर्मी कम्पोस्ट को अपना रहे हैं. जो वर्मी कम्पोस्ट भाजपा सरकार 60 से 70 रुपये किलो में खरीदती थी, आज उसी को कांग्रेस सरकार स्वसहायता समूह से 10 से 12 रु में खरीद रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का दौर 2018 में रमन सरकार की विदाई के साथ खत्म हो गया है.

पुरंदेश्वरी का आरोप

बता दें कि पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार किसानों पर वर्मी कंपोस्ट ख़रीदने का दबाव डाल रही है. ये कहा जा रहा है कि यदि खाद नहीं ख़रीदा तो लोन नहीं दिया जाएगा. किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है.